
परासिया/चादांमेटा नगरी निकाय के द्वारा विद्युत बिलों का भुगतान नहीं करने पर जिला कलेक्टर शीतला पटले ने चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि से कटौती करने की बात कही है ।जिसके बाद नगरीय निकायो में हड़कंप मचा हुआ है इस मामले को लेकर बुधवार को कांग्रेस समर्थित तीन नगरीय निकाय चांदामेटा ,न्यूटन एवं बड़कुही के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षदों की संयुक्त बैठक चांदामेटा परिषद में हुई जिसमें कहा कि शासन के द्वारा उन्हें समय पर प्रतिमाह चुंगी क्षति की पूर्ति की राशि नहीं दी जा रही है ।जिसके कारण निकाय के कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं हो रहा है साथ ही अगर चुंगी क्षतिपूर्ति से बिजली बिल की राशि काटी जाती है तो फिर नगर परिषद मे व्यवस्था बनाना मुश्किल होगा बैठक में पहुंचे विधायक सोहन बाल्मीकि ने कहा कि तीनो नगरीय निकाय में विद्युत व्यवस्था के लिए न्यू एनर्जी कंपनी से एग्रीमेंट कर स्ट्रीट लाइट लगाई है इसमे बडा फर्जीवाड़ा है ।घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है जिससे नगर परिषद को विद्युत बिल में फायदा होने के वजह और आर्थिक बोझ बढ़ गया है विधायक ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर कांग्रेस समर्थित निकायों के साथ भेदभाव बरतने का आरोप लगाया है। विधायक का कहना था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत 9 दिसंबर को बिछुआ में जिले के सभी निकाय को 41 लाख की राशि देने की घोषणा की थी ।लेकिन राशि केवल भाजपा के निकायो को मिली है। विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि लाडली बहना योजना को लेकर आवेदन करने के बावजूद हजारों बहनों को कोई लाभ नहीं मिला है वही चांदामेटा परिषद के अध्यक्ष गोविंद बिजलिया ने बताया कि कंपनी के द्वारा स्ट्रीट लाइट लगाने के एवज में लगभग छह लाख की डिमांड दी गई है साथ ही प्रतिमाह मेंटेनेंस के नाम पर एक से लेकर डेढ़ लाख का बिल निकाय को दिया जा रहा है। कंपनी ने यह वायदा किया था कि बिजली बिल में बचत होगी लेकिन पूर्व की तरह बिल आ रहे है बैठक में बडकुही परिषद के अध्यक्ष भारत डेहरिया का कहना था कि अन्य निकायों में65 एवं 32 वाट के लाइट लगाए गए हैं लेकिन बड़कुही निकाय में 32 वाट एवं वार्ड में 16 वाट के लाइट लगाए गए हैं इसी तारतम्य में न्यूटन नगर परिषद की अध्यक्ष अनुपमा राय ने बताया कि चादांमेटा ,बडकुही की तरह न्युटन नगर में स्ट्रीट लाइट के लिए लगाई गई सामग्री गुणवत्ता हिन है अक्सर लाइट खराब हो जाते हैं समय पर कंपनी कर्मचारी सुधारने नहीं आते ।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश