

भिंड जिले के रौन ब्लाक में दिनांक 20/7/2023को मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने परियोजना अधिकारी आई सी डी रौन को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें पर्यवेक्षक रजनी शर्मा द्वारा लिया गया ज्ञापन में बताया गया है मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय को न्याय पूर्ण वेतन दिए जाने की मांग की गई है और बताया गया है वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणा के लगभग 5 वर्ष बीतने के बाद 11जून 2023को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मानदेय में की गई ब्रद्बि के संबंध में की गई घोषणा एवं जारी आदेश में मुख्यमंत्री द्वारा अन्य कर्मचारियों को दोगुना करने की घोषणा की अपेक्षा मिनी आंगनवाड़ी कर्मियों के लिए बेहद अन्याय पूर्ण है कार्यों के अनुसार कार्यकर्ता के बराबर मिनी कार्यकर्ता के मानदेय दिया जाए मिनी कार्यकर्ता का कार्य दोगुना है मानदेय व्रद्धि के संबंध में की गई घोषणा किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता है मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के मानदेय में की गई व्रद्धि बेहद विसंगतिपूर्ण एवं अन्याय पूर्ण है संयुक्त मंच यह मांग करती हैं बताया गया है मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए तब तक समान मानदेय दिया जाए और मिनी केंद्रों में सहायिका भी पदस्थ नहीं है उसका कार्य भी अपने कार्य के साथ साथ कर रहे हैं और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बहिन आंगनवाड़ी बंद करके आंदोलन करेंगे जिसमें उपस्थित मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उषा त्यागी पुष्पा शीलता लता रश्मि सरोज प्रीति सुधा फूलकुवर समस्त कार्य कर्ता थी
More Stories
*श्याम धाकड़ राजोद को मध्यप्रदेश का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया*
झिंझोटा में श्री शिवमहापुराण एवं पार्थिव शिवलिंग पूजन अनुष्ठान का समापन, 16301 शिवलिंग का हुआ निर्माण विसर्जन, सोमवार को कोटेश्वरधाम तक कलश यात्रा
‘धर्म ही सच्चा धन है।’’ – साध्वीवर्या मग्नव्रता श्रीजी 18 पापस्थानक की अद्भुत संवेदना का हुआ विशेष आयोजन