शकील खान रिपोर्टर


मनावर : आज दोपहर 2 बजे लगभग गांधीनगर में पुराने झगड़े की बात को लेकर एक व्यक्ति ने 2 युवकों के साथ गाली गलौज एवं मारपीट की। फरियादी ने थाने पर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
एफआईआर में फरियादी सलमान पिता आशिक मंसूरी ने बताया गया की गांधीनगर में रहता हूं वेल्डिंग का कार्य करता हु। आज दोपहर 2:00 बजे मैं और मेरा मित्र साजिद पिता तालिब जो कंप्यूटर ऑपरेटर है मेरे घर के पास खड़े हुए थे तभी जाफर पिता अजीत मुंडा वहा पर आया और पुराने झगड़े की बात पर मां बहन की गाली गलोच करने लगा। मेरे मना करने पर जाफर ने मुझे लात घुसो से मारना शुरू कर दिया, और मेरे साथी साजिद को भी मारा। इसके बाद जाफर के पास कोई नुकीली वस्तु थी जिससे उसने मेरी हथेली पर वार किया, चोट लगने से मुझे खून बहने लगा। हम जान बचाकर पुलिस थाने आए।
फरियादी ने बताया कि जाफर मुंडा एवं उसके भाई वसीम वगेरह गांधीनगर में गुंडागर्दी और अपनी मनमानी करते है जो कोई इनकी बात नहीं मानता उन्हें रोज घूर घूर कर देखना और तलवार लाकर मारने की धमकी देता रहता है। आज भी बेवजह उसने मुझे मेरे घर पर आकर मारा। औरत और जाते-जाते हमें यह धमकी देकर गया कि 11 दिनों के अंदर तुम दोनों को जान से मार दूंगा। आओ तुम मोहल्ले में, मैं तुम्हारा इंतजार करता हूं।
फरियादी ने पुलिस से सहयोग की अपेक्षा करते हुए मदद मांगी है कि हम भयभीत हैं और यह असामाजिक तत्व होकर गुंडागर्दी करते फिरते हैं यह हमें कभी भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। पुलिस ने 506, 294, 323 धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया।
More Stories
*श्याम धाकड़ राजोद को मध्यप्रदेश का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया*
झिंझोटा में श्री शिवमहापुराण एवं पार्थिव शिवलिंग पूजन अनुष्ठान का समापन, 16301 शिवलिंग का हुआ निर्माण विसर्जन, सोमवार को कोटेश्वरधाम तक कलश यात्रा
‘धर्म ही सच्चा धन है।’’ – साध्वीवर्या मग्नव्रता श्रीजी 18 पापस्थानक की अद्भुत संवेदना का हुआ विशेष आयोजन