पं संदीप शर्मा रिपोर्टर

कटनी ( 21 जुलाई ) – सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायतों के संतुष्टि पूर्ण निराकरण के मामले मे कटनी जिला प्रथम समूह के जिलों की सूची में टॉप टेन अग्रणी जिलों मे शामिल है। शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण मे जिले ने 79.76 वेटेज स्कोर हासिल कर सातवां स्थान हासिल किया है।
कलेक्टर अवि प्रसाद ने विभागों के अधिकारियों को सी.एम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में और अधिक संवेदनशीलता के साथ कारगर पहल करनें की हिदायत दी है। जिले को जून माह में प्राप्त कुल 8484 शिकायतों में से 46.05 वेटेज स्कोर के साथ शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया गया।
*कलेक्टर ने दी शाबाशी*
कलेक्टर श्री प्रसाद ने सी.एम हेल्पलाइन की शुक्रवार को जारी ग्रेडिंग में अपने समूह में कटनी जिले के उर्जा विभाग को प्रथम स्थान अर्जित करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पूरे अमले को शाबाशी दी है। श्री प्रसाद ने भविष्य में भी इसी जोश और जज्बे के साथ काम करने निर्देशित किया है।
*पुलिस द्वितीय और जिला पंचायत तृतीय पायदान पर*
सी.एम हेल्पलाइन के शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण के मामले में कटनी पुलिस अपने समूह के जिलों मे द्वितीय स्थान पर रहा। कटनी पुलिस ने 89.33 वेटेज स्कोर के साथ ए ग्रेड हासिल किया और 51.41 वेटेज शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया गया। कलेक्टर श्री प्रसाद और पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने पुलिस टीम द्वारा संवेदनशीलता से समस्याओं के निराकरण के प्रयासों की सराहना की है। जबकि जिला पंचायत कटनी को अपने समूह के जिलों में तृतीय स्थान हासिल हुआ है। जिला पंचायत ने 86.79 वेटेज स्कोर के साथ ए ग्रेड अर्जित किया है और 51.74 वेटेज स्कोर के साथ सुतुष्टिपूर्ण निराकरण किया गया। नगर निगम कटनी ने समस्याओं के नपटारे के मामले मे 86.94 वेटेज स्कोर के साथ ए ग्रेड अर्जित किया है। नगर निगम द्वारा 49.53 वेटेज शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया गया है।
More Stories
सद्भावना मंच द्वारा राजगढ से झिर्णेश्वर तक कावड यात्रा 4 अगस्त को*
अखिल भारतीय श्रीधाकड़ महासभा युवा संघ भारतवर्ष राष्ट्रीय सह सचिव बने जीवन पीपलिया आनंदखेड़ी*
बुकियों को फाइनेंस कर बना करोड़ों का मालिक: ‘रॉकी’ ने काली कमाई से दमोह और कटनी में खड़ी की आलीशान संपत्तियां, ब्याज पर रकम देकर करता है बड़े क्रिकेट सट्टेबाजों की फंडिंग