पं संदीप शर्मा रिपोर्टर





कटनी (21 जुलाई) – विकास पर्व के अवसर पर मुड़वारा विधायक श्री संदीप जायसवाल नें शुक्रवार को शासकीय पॉलीटेकनिक महाविद्यालय संस्था के नवनिर्मित वर्कशॉप भवन का लोकार्पण किया ।
लाकार्पण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विधायक मुड़वारा संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल, विशिष्ट अतिथि दीपक टंडन सोनी जिला अध्यक्ष भाजपा तथा श्रीमती देववती पाण्डेय संरपंच ग्राम पंचायत कछगवां की मौजूदगी रही ।
उल्लेखनीय है की मध्यप्रदेश शासन द्वारा संस्था के वर्कशॉप भवन का निर्माण 155 लाख रुपए की लागत से कराया गया है। वर्कशॉप भवन एक महत्वपूर्ण कार्यशाला है क्योकि इसमें संस्था के सभी शाखाओं के विद्यार्थीयों को प्रथम वर्ष में प्रायोगिक कार्य करना होता है । इस संस्था में वर्तमान में चार शाखाएं सिविल इंजीनियरिंग कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तथा मेकेनिकल इंजीनियरिंग संचालित हैं। जिनमें सम्मिलित रूप से 550 विद्यार्थी नियमित छात्र के रूप में अध्ययनरत हैं। संस्था द्वारा इस वर्ष नवीन शाखा माइनिंग एण्ड माइन्स सर्वेयिंग प्रारंभ करने हेतु प्रस्ताव डीपीआर सहित शासन की अनुमति हेतु प्रेषित किया गया है ।
शुक्रवार को आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में पीआईयू पीडब्ल्यूडी के अधिकारी डी के मिश्रा, एस डी पटेल, एन के मिश्रा, रविन्द्र जायसवाल के साथ ही संस्था के प्राचार्य श्री नरेन्द्र बरखेडकर, अन्य सभी अधिकारी तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
More Stories
सद्भावना मंच द्वारा राजगढ से झिर्णेश्वर तक कावड यात्रा 4 अगस्त को*
अखिल भारतीय श्रीधाकड़ महासभा युवा संघ भारतवर्ष राष्ट्रीय सह सचिव बने जीवन पीपलिया आनंदखेड़ी*
बुकियों को फाइनेंस कर बना करोड़ों का मालिक: ‘रॉकी’ ने काली कमाई से दमोह और कटनी में खड़ी की आलीशान संपत्तियां, ब्याज पर रकम देकर करता है बड़े क्रिकेट सट्टेबाजों की फंडिंग