शकील खान रिपोर्टर







*धामनोद में किया रोड शो* आम आदमी पार्टी के पंजाब से विधायक मजिंदर सिंह लालपुरा जी ने धामनोद में किया रोड शो रोड शो गुलजेरा से प्रारंभ होते हुए मेन बाजार धामनोद सुंद्रेल फाटा से होते हुए मंडी प्रांगण में समापन हुआ इस कार्यक्रम में पूरे जिले से आए कार्यकर्ता उन्हीं के साथ लोकसभा अध्यक्ष सुनील चौधरी जी जिला अध्यक्ष संतोष कटारे जी जिला मीडिया प्रभारी वाहिद शैख, मदन सिंह जी , जिला उपाध्यक्ष बोनदर सिह मुजाल्दा, अजनारे जी, दिलीप जाट, अजहर शैख, दिनेश पटवा, हाफिज पठान, राजपाल ओसारी, संजय मचार और भी कई कार्यकर्ता रोड शो में मौजूद रहे
More Stories
‘धर्म ही सच्चा धन है।’’ – साध्वीवर्या मग्नव्रता श्रीजी 18 पापस्थानक की अद्भुत संवेदना का हुआ विशेष आयोजन
मप्र जन अभियान परिषद की नवांकुर सखियां बनेगी आत्मनिर्भर – गुलाब अहिरवार
नपाध्यक्ष की उपस्थिति मे महिलाओ ने निकाली कावड़ यात्रा