उमरेठ थाना अंतर्गत कन्हरगांव पुलिस चौकी में व्यापक संसाधन की कमी कन्हरगांव पुलिस चौकी में ना कंप्यूटर है ना डायल हंड्रेड गाड़ी ना ही एंबुलेंस गाड़ी की कोई व्यवस्था है ऐसे में कन्हरगांव चौकी में पुलिस का होना ना होना बराबर सा लगता है कन्हरगांव पटपड़ा ट्रेवल आदिवासी क्षेत्र है यहां पर छोटे-मोटे झगड़े वाद विवाद होते रहतेयहां के लोग अपनी बात पुलिस से मौखिक रूप से बताते हैं किंतु पुलिस के लिए आवेदन लिखकर दीजिए किंतु कुछ लोग पढ़े लिखे नहीं होने के कारण किसी दूसरे पढ़े लिखे व्यक्ति से आवेदन बना कर देना पड़ता है तब जाकर रोजनामा रजिस्टर में शिकायत दर्ज की जाती है क्षेत्र में पुलिस को आने जाने के लिए भी नहीं है कोई व्यापक संसाधन समय पर नहीं पहुंच पाती कन्हरगांव पुलिस वही लोग किसी मामला या विवाद होने पर पुलिस डायल हंड्रेड डायल करते हैं तो उमरेठ थाने की पुलिस आती है और वही मामला उमरेठ में कायम होता है और विवेचना कन्हरगांव पुलिस करती है इससे लोगों दो स्थानों पर जाना पड़ता हैं कन्हरगांव क्षेत्रीय जनपद सदस्य विक्की चौहान ने इन सब बातों को लेकर पूर्व में भी पुलिस अधीक्षक महोदय को पत्र लिखकर भी अवगत कराया था वही 1 वर्ष पूर्व परासिया विधायक सोहन बाल्मिक ने कंप्यूटर एवं अन्य सामग्री की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया था किंतु अभी तक नहीं बनी कोई व्यवस्था इसलिए उमरेठ थाना जाना मजबूरी बना हुआ है
बुध्दनाथ चौहान की रिपोर्ट
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र