भूमिया बाबा पर लग रहा भक्तों का मेला।
बिना पर्ची लिखे ही बता रहे भक्तों की मन की बात। और लगा बाबा का छप्पन प्रकार का प्रसाद का भोग
15माह से परेशान महिला ने 1 माह से नही खाया खाना भूमिया सरकार ने महिला को भबूती देकर खिलाया खाना
आस्था या चमत्कार देखें भूमिया सरकार की खास खबर।
भिंड जिले के मेहगांव कस्बे में भूमिया बाबा का सुप्रसिद्ध स्थान है यहां बागेश्वर धाम एवं पंडोखर धाम की तरह लोगों की समस्याओं को बता कर उनका समाधान करने का दावा किया जाता है वो भी विना पर्ची लिखे। आखिर भूमिया बाबा के महंत हरिओम दास लोगों की समस्याओं को कैसे बताते हैं यह जानने के लिए जब हमने उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि यहां ना तो माइंड रीडर जैसी कोई बात है ना ही कोई चमत्कार यह तो सब भूमिया बाबा की कृपा है जो लोगों की समस्याओं को बता कर उनका समाधान हो रहा है आज गुरुवार के दिन भूमिया बाबा के अवतरण दिवस पर सैकड़ों भक्त दरबार में पहुंचे, जहां एक परिवार के द्वारा बाबा से अपनी समस्याओं के बारे में पूछा तो बाबाओं ने उनकी न सिर्फ उनकी समस्याओं को बताया बल्कि उनके पूरे परिजनों का नाम बताते हुए उन्हें भभूति देकर उनकी सभी बाधाओं को दूर करने का दावा भी किया। भूमिया सरकार के महंत हरिओम दास ने कहां कि उन्होंने वी फार्मा करके सरकारी जॉब ना करते हुए लोगों के कल्याण के लिए उन्होंने दादा परदादा इस समय से होते चले जा रहे काम को ही चुना। गुरुवार के दिन भूमिया बाबा के ” दिवस के कारण भक्तों का जमावड़ा लगा रहा जहां एक और भूमिया बाबा को 56 प्रकार के भोग लगाए गए तो वही उनके महंत हरि ओम दास महाराज को भक्तों ने फूलों की बरसात के साथ ही भजन कीर्तन के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र