शकील खान रिपोर्टर

21/6//2023//शुक्रवार को विधायक महोदय डॉ हीरालाल अलावा जी ने नव निर्वाचित एनएसयू आई जिला अध्यक्ष कृष्णा पवार जी का स्वागत किया गया रेस्ट हाउस में और विधायक महोदय ने कहा कि हम सब आपके साथ हैं जिलाध्यक्ष कृष्णा पवार ने कहा कि मनावर नगर में एक छोटे से कार्यक्रम में बहुत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए हैं मैं विश्वास दिलाता हूं कि एनएसयू आई को धार जिले में फिर से जीवित करूंगा इसके लिए कड़ी मेहनत करूंगा और मनावर नगर के युवा कार्यकर्ता से मिलकर काम करेंगे और जुड़ेंगे नारायण जोहोरी धार जिले के प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक युवा चेहरे को मौका दिया है एनएसयू आई को फिर से जीवित करेंगे यह हमें पूरा विश्वास है पिपरी मान महिंद्रा दादा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी टिकट किसी एक व्यक्ति को देगी वह टिकट कांग्रेश पार्टी तय करेगी हमें समस्त कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी और युवा कार्यकर्ता सब मिलकर कांग्रेस पार्टी को जिताना है मनावर नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओम दादा सोलंकी ने कहा कि हमें सिर्फ कांग्रेस पार्टी के लिए काम करना है चेहरा कोई भी हो हमें काम कांग्रेस पार्टी का काम करना है नव निर्वाचित एनएसयू आई कृष्णा पवार जी का भव्य स्वागत किया गया समस्त कांग्रेस पार्टी के छोटे बड़े पदाधिकारी और युवा साथियों ने मिलकर स्वागत किया//मुकेश शिवदे माझी
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल