महेंद्र चौहान रिपोर्टर




पारा झाबुआ रोड पर एक JCB क्रमांकMP 45,G1873 जोकि पारा झाबुआ रोड़ पर स्थित पुलिस चौकी जहा पर रात्रि गश्त पॉइंट भी लगता है। आज बारिश का फायदा उठाकर उक्त पहाड़ी को खोदा जा रहा था। जब JCB क्रमांकMP45,G1873 के चालक से पूछा गया कि इस पहाड़ी को खोद कर कहा ले जाया जा रहा है तो ड्राइवर द्वारा बताया गया की उक्त JCB क्रमांकMP45 G1873किसी झाबुआ वाले सेठ की है इतना कह कर JCB का चालक JCB और ट्रैक्टर चालक अपने अपने ट्रैक्टर लेकर वहां से भाग गए। आखिर मेन रोड पर पहाड़ी को खोजने की परमिशन किसने दी होगी । और भू माफियाओं द्वारा खुलेआम अपने निजी स्वार्थ के चलते प्राकृतिक धरोहरों को क्षति पहुंचाई जा रही है। देखकर मतलब साफ है कि भू माफियाओं को किसी तरह का कोई खोफ नहीं है या फिर यह भी कहा जा सकता है कि भू माफियाओं को ऊपर के आला आकाओं का आशीर्वाद मिलने से भी पारा झाबुआ जैसे मुख्य मार्ग के समीप ही पहाड़ी को खोदने की ताकत आई होगी। अब देखना यह होगा कि समाचार लगने के बाद आला अधिकारी झाबुआ वाले सेठ की उक्त JCB क्रमांक MP 45, G1873 व भू माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई करते है या फिर गांधी छापों के चलते अधिकारी भी गोल मोल रानी करके अपनी आंखें मूंद लेंगे।
More Stories
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*
भारतीय जनता पार्टी के राज में निरंकुशता और तानाशाही चरम पर है – राजीव गुजराती
*श्याम धाकड़ राजोद को मध्यप्रदेश का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया*