
लोकेशन – झिरनिया
स्थान,,- झिरनिया
रिपोर्टर,,= रुपेश मोरे
झिरनिया तहसील के अंतर्गत शराब ठेकेदार द्वारा शराब ठेके पर बेचने का नियम है, लेकिन ठेकेदार द्वारा नियम का उल्लघंन करते हुए गैर कानूनी रूप से अवैध शराब बेच रहे हैं और गांव गांव जाकर वाहन से अवैध शराब बेच रहे हैं, और तेज गति से वाहन चलाते हैं, जिससे क्षेत्र में एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है, और साथ में क्षेत्र के नौजवान युवा एवं समाज के सभी लोग मानसिक एवं शारीरिक रूप कमजोर होते जा रहे हैं, इसलिए समाज के शुभचिंतक द्वारा थाना प्रभारी को मौखिक अवगत कराया गया एवं लिखित में ज्ञापन सौंपा गया, थाना प्रभारी द्वारा आश्वासन दिया गया की अवैध बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाएगा और जो भी वाहन ज्यादा स्पीड जाते हुए दिखे तो तुरंत पुलिस थाने में फोन करे। जिसमे जयस ब्लॉक अध्यक्ष बाला निंगवाल, भील सेना संगठन जिला अध्यक्ष योगेश करजले, जयस ब्लॉक उपाध्यक्ष अनिल बामनिया, जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रामचंद्र घोरमारे, सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र भास्करे आदि मौजूद रहे।
More Stories
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*
भारतीय जनता पार्टी के राज में निरंकुशता और तानाशाही चरम पर है – राजीव गुजराती
*श्याम धाकड़ राजोद को मध्यप्रदेश का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया*