हरदा वन विभाग के दल ने मंगलवार को तहसील खिरकिया के ग्राम पिपल्या भारत में ग्रामीणों की सूचना पर अवैध सागौन परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की। वनमण्डलाधिकारी सामान्य अनिल चौपड़ा ने बताया कि कार्यवाही के दौरान अवैध सागौन परिवहन करते हतुए एक पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 47 जी 0734 जप्त की गई, जिसमें 18 नग सागौन 2.050 घन मीटर शामिल है। मामले में वन अपराध प्रकरण क्रमांक 45818/06 जारी किया गया। उन्होने बताया कि आरोपी मौके से फरार है। वन क्षेत्र का निरीक्षण करने पर बीट दहीझीरी वन परिक्षेत्र मकड़ाई में 5 ठूठ भी पाये गये।
ब्यूरो रिपोर्ट हरदा ✍
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चोरी के पैसे के साथ चोर को किया बरामद