ब्यूरो रामस्वरूप गुर्जर

*ढाई से तीन हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाए अन्यथा करेंगे आंदोलन*- राधेश्याम मीणा मूंडला।
श्योपुर- चंबल मुख्य दाहिनी नहर में पानी की मात्रा 2.50 से 3 हजार क्यूसेक बढ़ाने के लिए बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम मीणा मूंडला के नेतृत्व में किसानों ने कलेक्ट्रेट, श्योपुर पर प्रदर्शन करके कलेक्टर के नाम प्रशासन को ज्ञापन दिया। किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला ने जानकारी देते हुए बताया की चंबल दाहिनी मुख्य नहर श्योपुर जिले के किसानों की जीवन रेखा है किसानों की मांग पर धान की फसल की सिंचाई हेतु कोटा बैराज से चंबल नहर में 1 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है परंतु फसल की सिंचाई के लिए 1 हजार क्यूसेक पानी की मात्र पर्याप्त नहीं है चंबल मुख्य दायिनी नहर की उप शाखाओं, छोटी नहरों में सुचारू रूप से पानी पहुंचाने व टेलपोर्सन तक पानी पहुंचाने के लिए 2.50 से 3 हजार क्यूसेक पानी चंबल मुख्य दायिनी नहर में छोड़ा जाना आवश्यक है ताकि किसान सुचारू रूप से धान की फसल की सिंचाई कर सके । चंबल नहर में पर्याप्त पानी की आवक होने से जिले में उत्पन्न बिजली समस्या का भी समाधान हो सकता है क्योंकि धान के सीजन में प्रत्येक फीडर ओवरलोडेड हैं इसलिए चंबल मुख्य दाहिनी नहर में पानी के आवक की मात्रा बढ़ाते हुए 2.50 से 3 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाए अन्यथा की स्थिति में क्षेत्र का किसान उग्र आंदोलन करेगा । इस अवसर पर ओबीसी महासभा जिलाध्यक्ष विनोद मीणा अडवाड़, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष बंटी जाटव, पूर्व सरपंच रामचरण मीणा प्रेमसर, किसान नेता मूलचंद मीणा, रामराज मीणा पचीपुरा, देवकरण मीणा मावदा, महावीर मीणा कनापुर, सुरेश श्रीजीकी गांवड़ी, सोनू टेगोर सानू शर्मा, राकेश आदि उपस्थित रहे।
*रामस्वरूप गुर्जर ब्यूरो रिपोर्ट श्योपुर*
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश