हरदा/रहटगाॅव-: आर.टी.ओ.ने निजी स्कूल बसों पर कि चलानी कार्यवाही
हरदा-आर.टी.ओ. विभाग की सोडलपुर में दस्तक, डेली स्कूल ऑफ एजुकेशन की बसों का किया चालान। शुक्रवार को आरटीओ अधिकारी निशा चौहान के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम द्वारा टिमरनी तहसील के ग्राम सोडलपुर में डेली स्कूल ऑफ एजुकेशन में बसों का निरीक्षण किया गया जिसमे परिवहन विभाग द्वारा बसों में फिटनेस एवं परमिट न पाए जाने पर 3 बसों पर 30 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही की गई।
समय सीमा के अंदर सभी कमियों को पूरा करने के निर्देश दिए नही किए जाने पर जप्ति की कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई, अन्य जांच में 15 वाहनों को जांच करने 1 वाहन बिना नंबर प्लेट तथा 2 अन्य स्कूली वाहनों में कमियां पाए जाने पर 3500 रुपए की चालानी कार्यवाही करते हुए 1 अन्य स्कूली बस को जप्त कर परिवहन कार्यालय में खड़ा करवाया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट हरदा ✍
More Stories
सिवनी हवाला पुलिसिया लूट कांड: हाई कोर्ट में पुलिस कस्टडी में यातना के आरोप से हड़कंप, अब तक सीएसपी समेत 9 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
ग्राम पंचायत बड़वानी ग्राम पंचायत भवन में हुआ ग्राम सभा का आयोजन
भारतीय किसान संघ तहसील रहटगांव द्वारा आज कन्हा बाबा चौक सोडलपुर में दिया धरना