






जिला ब्यूरो चीफ भुजबल जोगी
भारत स्काउट गाइड द्वारा विश्व स्कॉर्फ दिवस एवम स्काउटिंग सूर्योदय दिवस को 1 अगस्त को पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस तारतम्य में भारत स्काउट गाइड संभागीय एवम जिला मुख्यालय सागर द्वारा स्कॉर्फ दिवस मनाया गया।
विश्व स्कॉर्फ दिवस 2023 की थीम है-
1– “हमारी दुनिया भविष्य में पर्यावरण एवं लैंगिक समानता के लिए एक है
2–स्कॉर्फ ना केवल एक प्रतीक है, बल्कि स्काउट गाइड प्रतिज्ञा में हमारी प्रतिज्ञा और दुनिया से हमने जो जगह पाई थी, उससे कुछ बेहतर जगह के रूप में छोड़ने के लिए हमारे मिशन के लिए एक मजबूत प्रतीक हैं
3–”एक बार स्काउट, हमेशा स्काउट
स्कार्फ दिवस पर मनीष वर्मा जी संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर ने अपने उद्बोधन में कहा, सभी सक्रिय स्काउट गाइड से कहा वह स्काउटिंग गाइडिंग की भावना को प्रदर्शित करने के लिए सार्वजनिक रूप से अपने स्कार्फ को पहनकर कार्य करे और स्काउटिंग को बढ़ावा देने के लिए अगस्त माह में एक दिवसीय संभाग स्तरीय संकुल प्राचार्य बैठक का आयोजन करने हेतु मंशा जाहिर की।
इस अवसर पर कलेक्टर दीपक आर्य मनीष वर्मा संयुक्त संचालक, समस्त सहायक संचालक संभाग एवं जिला (प्राचिश जैन, आशुतोष गोस्वामी, एम कुमार, एमके चढ़ार, शिवेंद्र बंसल, मनीषा एलेक्जेंडर, अरविंद कुमार जैन,अनीता कुमार), महेश यादव लेखाधिकारी, अभय श्रीवास्तव जिला ADPC आदि को स्कार्फ पहनाकर स्कार्फ दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कंचन सिंह ASOC सागर, चंद्रभान सिंह लोधी DOC स्काउट, लीलाधर अहिरवार सचिव, आलोक गुप्ता कोषाध्यक्ष, कृष्णा साहू जिला कोऑर्डिनेटर MOP, मंजूलता राय, रश्मि दुबे, मनोज नेमा, राजेश सिंह आदि उपस्थित रहें।
सभी विद्यालयों मे स्कॉर्फ दिवस पर अधिक से अधिक सदस्यों को स्काउट गाइड होने की भावना को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गतिविधियां/प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो