
परासिया /विकासखंड परासिया की पूरी शिक्षा प्रणाली को संभालने वाले विकास खंड शिक्षा अधिकारी का कार्यालय बेहद दयनीय स्थिति में चल रहा है। सही मायने में कहा जाए तो बी,आर,सी भवन में स्थित विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सही मायने में है ही नहीं बी,ई ,ओ कार्यालय पूरी तरह से दड़वा खाना बन गया है ।हैरत कर देने वाली बात यह है। कि पूरा बी,ई,ओ कार्यालय कई सालों से मात्र एक कमरे में चल रहा है जिसमे शिक्षा अधिकारी सहित 9 कर्मचारी काम करते हैं। जिसमें 2 महिला कर्मचारी दो कंप्यूटर ऑपरेटर एक कमरे के इस कार्यालय में सकरा पन इतनाअधिक है ।कि जहां शिक्षा अधिकारि के बैठने के लिए जगह ही नहीं है ।वहीं बाकी कर्मचारी बड़ी मुश्किल से बैठकर काम करते कार्यालय में पूरे विकासखंड के रिकॉर्ड को लेकर कई अलमारियां ,अनेक पेटियो के अलावा बहुत ही पोटलियो मे कागजात भरकर रखे हुए हैं रिकाड इतना अधिक है कि एक कमरे का कार्यालय केवल रिकाड से भर गया है लेकिन उसके बावजूद शिक्षा अधिकारी सहित 9 कर्मचारी कितनी परेसानियो मे काम करते हैं ।जनपद पचायत एवं विभागीय कार्यालय में अक्सर बैठके होती है। लेकिन कभी भी बी,ई,ओ कार्यालय के बारे में कोई चर्चा नहीं की गई ।सूत्रों ने यह भी बताया कि चार नगरी निकाय एवं 91 ग्राम पंचायत से सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों के काम के लिए प्रतिदिन शिक्षक एवं स्कुल सचांलक बी,ई,ओ कार्यालय आते है लेकिन कमरे मे बैठने तक की व्यवस्था नहीं है ।गौरतलब है कि सरकार एक और विकासखंड प्राचार्य शिक्षकों एवं विद्यार्थी की पढ़ाई को लेकर नए भवन बनवा रहे हैं ।लेकिन एक कमरे में कई वर्षों से चल रहा बी,ई,ओ कार्यालय शिक्षा विभाग की पोल खोल रहा है ।इस मामले में दिया तले अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है ।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल