शकील खान रिपोर्टर




आदिवासी भील समाज संगठन के जिला अध्यक्ष संतोष जी कटारे ने बताया है कि विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में अनाज मंडी से रैली को प्रारंभ किया गया है महेश्वर फाटा होते हुए बस स्टैंड सुंदरल फाटा होते हुए देवी जी मंदिर में रैली का समापन किया गया है प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी धामनोद में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया है आदिवासी भील समाज संगठन के संस्थापक संतोष जी कटारे ने टंट्या भील का माल्यार्पण टेंटश्वर धाम भोडल मैं किया गया है इस उपलक्ष में भारत गिरवाल सर को मिली बड़ी जिम्मेदारी , भारत गिरवाल सर को संगठन से जिला अध्यक्ष का दायित्व दिया गया है रैली में से हजारों की संख्या में समाज जन मौजूद रहे ।
निर्मल सिंगारे कमलेश सिंगारे अशोक गिरवाल कमल गिरवाल जीवन गिरवाल लालू भाई सिंगारे मार्गदर्शक श्री रमेश चंद्र बारिया ,सुरेंद्र मुवेल मेहताब गिरवाल डा संजय मचार इंजीनियर मयूर वास्केल लालु भाई सिंगारे सौरभ डावर मुन्ना सिंह मूवेल आदि हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ