





शकील खान रिपोर्टर
मनावर से शकील खान पिछले सारे रैलियों के रिकॉर्ड तोड़ पीछे छोड़ते हुए मनावर के *जयस कार्यकारिणी अध्यक्ष लालसिंह बर्मन* द्वारा एक विशाल क्षेत्र के युवा आदिवासियों का सामूहिक होकर रैली निकाली गई जिसमें आसपास के क्षेत्र से अपने-अपने डीजे लेकर आए करीबन 10 डीजे इस रैली में सम्मिलित हुए और आदिवासी ढोल मांदल के थाप पर थिरकते नजर आए आदिवासी वेशभूषा को देख मनावर नगर भी उत्साहित उमंग हुआ आदिवासी युवा दिवस को मनाने की उमंग व अपने आदिवासी जननायक पूर्वजों द्वारा किए गए साहसिक कार्यों को लेकर प्रति उत्साह देखने को मिला वही मनावर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम से आए हुए युवाओं और युवतीया एक दूसरे को देखकर मन में आनंद था वही आक्रोश की झलकियां भी देखने को मिली यह विशाल रैली धार रोड मंडी प्रांगण से शुरू हुई गांधी चौराहे होते हुए मेंन मार्केट क्रांति चौराहा से सनन चौपाटी होते हुए मेला ग्राउंड होते हुए वापस मंडी प्रांगण पहुंची जहां एक जनसभा भी आयोजित हुई उसी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष लालसिंह बर्मन एवं अन्य संगठन के वक्तावर ने संबोधित किया वहीं *लालसिंह बर्मन* द्वारा अपने संबोधन में कहा गया अभी पिछले दिनों सिंधी पेशाब कांड और मैहर निर्भया दुष्कर्म कांड की लालिमा सुखी भी नहीं थी पीड़िता घर भी नहीं आई थी और रीवा में आदिवासी दो चचेरी बहनों के साथ जंगल में हुआ सामूहिक दुष्कर्म सात युवकों द्वारा गैंगरेप वीडियो सामने आने पर पता चला यह एक बड़ी शर्मनाक और मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है जिस पर देश व प्रदेश के प्रबुद्ध नागरिकों का मुंह चिढ़ा रही है और वही मानव समाज की सभ्यता एवं प्रशासन सरकार पर प्रश्नवाचक चिन्ह लगा रही है ऐसे जघन्य घटनाओं को देखते हुए देश व प्रदेश के प्रबुद्ध नागरिकों को संज्ञान लेना आवश्यक हो गया है इन घटनाओं का सिलसिला तब ही रुक सकता है जब शासन और प्रशासन को कड़े निर्णय लेकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान हो उक्त बातें जयस के लालसिंह बर्मन द्वारा कही गई आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध में हमेशा खड़ा रहूंगा और आने वाले विधानसभा चुनाव में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों का जवाब भी जरूर मिलेगा। उक्त कार्यक्रम में मनावर विधानसभा के सभी पंचायतों से ग्रामीनो बड़ी संख्या में इस आदिवासी दिवस को मनाने जयस के लालसिंह बर्मन के साथ नजर आए।
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल