शकील खान रिपोर्टर


शासकीय सीएम राज विद्यालय मनावर में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। जिस के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विशाल दामके थे। अध्यक्षता श्रीमती मीना कानूनगो प्राचार्य, द्वारा की गई ।विशेष अतिथि सी एम राइज विद्यालय के प्राचार्य सोहन शिन्दे थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती पूजन के पश्चात अतिथियों के द्वारा बिरसा मुंडा, टंट्या मामा, शहीद भीमा नायक के चित्र पर माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथि विशाल दामके ने विद्यालय के छात्रों के बीच बताया कि यदि हम 5 वर्ष मेहनत कर पढ़ाई कर ले तो हम आगे का 50 वर्ष का जीवन अच्छी तरीके से जी सकते हैं ।उन्होंने आगामी समय में विद्यालय में छात्रों के लिए कैरियर काउंसलिंग कर छात्रों को मार्गदर्शन करने की बात कही। सीएम राइज प्राचार्य सोहन शिन्दे ने आदिवासी दिवस के ऊपर प्रकाश डाला, टंट्या मामा, शहीद भीमा नायक, बिरसा मुंडा के जीवन के ऊपर उन्होंने सर सारगर्भित बातें बताइ। कार्यक्रम का संचालन गिरधारी लाल मालवीय ने किया ।आभार प्रदर्शन संस्था के वरिष्ठ अध्यापक बालू सिंह सोलंकी ने किया। कार्यक्रम में कैलाश जमरा, पदम सिंह वास्केल, श्रीमती पार्वती उजले, श्रीमती सीमा बालेश्वर, रमेश राठौड़, शेखर चोयल, ,सौरव पाटीदार,कैलाश ठाकुर एवं संस्था के शिक्षक उपस्थित थे।
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल