
शकील खान रिपोर्टर
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी डॉ असगर कुरैशी एवं ज़ाकिर कुरेशी की बहन तस्नीम बाजी आज 9 अगस्त को उमराह मिनी हज यात्रा के लिये शाहीन ट्रेवल्स के सान्निध्य में मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज हवाई अड्डे से पवित्र मक्का मदीना के लिए रवाना होंगी ।
इस अवसर पर आदिवासी काँग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राधेश्याम मूवेल , विश्वजीत सेन, सैयद रिजवान अली ,मोहम्मद अयाज खान ,अशफाक बबलू ने उनके निवास पर जाकर पुष्प माला भेंट की एवं मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया तथा परवार दिगार से अमन चैन, सुकून, भाई चारे की दरखास्त करने की गुजारिश की।इस अवसर पर बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी महिलाओं एवं मिलने जुलने वाले तथा रिश्तेदारों ने भेंट कर उनका स्वागत किया
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल