

रिपोर्टर प्रितेश घोड़ावत
पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री अगम जैन
अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन में
अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद श्री सोरभ तोमर के मार्गदशन पर
थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरी. निर्भयसिह भुरिया व्दारा टीम गठित कर रवाना किया गया जिस पर चोरी हुई तुफान गाडी कि सतत तलाश कर तुफान गाडी व आरोपी सुरेश पचाया निवासी छडावद थाना टांडा को गिऱफ्तार किया ।
इसी अनुक्रम मे दिनांक 02.08.2023 को ग्राम कल्याणपुरा नादीयाखाली से एक तुफान गाडी क्र. MP09 BD 2483 चोरी होने कि रिपोर्ट प्राप्त हुई थी जिस पर अपराध क्र. 402/2023 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबध्द किया जाकर विवेचना मे लिये गया था । जिस पर थाना कल्याणपुरा पुलिस व्दारा एक टीम गठित कर तलाश मे रवाना किया गया । टीम को विश्वसनीय मुखबीर व्दारा सुचना मिली कि तुफान गाडीया चुराने का काम ग्राम छडावद के सुरेश पचाया व उसका साथी आदि चोरी करते है । जिसकी तलाश मे टीम भेजी गई थी । जहाँ पुलिस व्दारा दबिश देते आरोपी सुरेश पिता हसलु पचाया उम्र 20 साल के घर होना पाई गई । जिससे गाडी के संबंध मे पुछताछ करते गाडी कल्याणपुरा से अपने अन्य एक साथी के साथ चोरी करना बताया । जिसे गिरफ्तार कर मय तुफान गाडी के थाने लाये ।
जप्त मशरुका – तुफान गाडी नम्बर MP-09 BD- 2483
किमती- 5 लाख रुपये
सराहनीय योगदानः- SDOP श्री सोरभ तोमर, निरी. निर्भयसिह भुरिया, उनि. गुलाबसिह वर्मा, सउनि. प्रेमचंद परमार, आर. 516 चंद्रभान सिह जाट, सउनि. रामसिह चौहान चौकी सारंगी, आर. मनोहर भुरिया, आर. गमतु किराडे थाना कोतावाली, चालक विजय कन्नोज थाना पेटलावद, आर. 944 निरज , आर. 233 मनीष थाना टांडा व सायबर उनि. जितेन्द्रसिह चौहान, आर. महेश, आर. संदीप आदि ।
उक्त सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारीयो को पुलिस अधीश्रक झाबुआ श्री अगम जैन व्दारा नगद ईनाम देने कि घोषणा कि गई है ।
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल