*पन्ना नाके पर यातायात पुलिस की कार्यवाही*💥💥
पं संदीप शर्मा रिपोर्टर
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश में व यातायात प्रभारी राहुल पांडेय के मार्गदर्शन में आज वाहन चेकिंग के दौरान सूबेदार उमेश दुबे प्रा आर सुजात अली आर राजकुमार अहिरवार दीपक सिंह द्वारा पन्ना तिराहे में चेकिंग अभियान चलाया गया चेकिंग के दौरान ओवरलोड वाहन क्रमांक rj 03 ga 6999को पकड़ा गया जिससे माननीय न्ययालय विकास चौहान सीजेएम के यहाँ चालान पेश किया गया जिसमें धारा113/194 132/177 179(1)179(2)m. Y एक्ट के तहत पेश किया गया जो कि क्षमता से 12 टन अधिक माल होने से न्ययालय द्वारा 90500 का जुर्माना किया गया

More Stories
रवि टी स्टाल में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाल सिलेंडर हो रहा प्रयोग वेंडरो को 20% में देता है ब्याज से पैसा बिना लाइसेंस के
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर