



जिला ब्यूरो चीफ भुजवल जोगी
श्री बालाजी प्रभात जन सेवा समिति के मुख्य समाजसेवी रामेश्वर कोरी ने अपनी फोटोग्राफी स्टूडियो का सामान जैसे कि कैमरा, कंप्यूटर, और भी आदि सामग्री बैंचकर कोरोना काल में लोगों की मदद की इनका कहना है कि यह कार्य हम कई वर्षों से करते आ रहे हैं जैसे कि भूखे लोगों को राशन सामग्री एवं भोजन के पैकेट आदि की व्यवस्था की और ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को कम्मल, साल, टोपे, मोज़े, वितरण किए और शहर के कई सारे श्मशान घाटो का सफाई अभियान चलाया और 10वीं 12वीं की परीक्षा में बच्चों को परीक्षा केंद्र तक निःशुल्क पहुंचाया गया और विकलांगों के सर्टिफिकेट बनवाकर पेंशन चालू करवाई कई जरूरतमंदों लोगों को समिति ने रक्तदान किया बरसात में जरूरतमंदों को छाते वितरण किए एवं पौधे लगाए गए लोगों को जागरित किया रामेश्वर कोरी ने कहा की अभी तक हमारे लिए कोई भी सरकार या राज्य नेता से कोई भी मदद नहीं मिली इस कार्य को अभी तक हम और हमारी समिति के लोग ही चलाते आ रहे है और हम शासन और राज्य नेताओं आदि से मदद की अपेक्षा करते है हम इस कार्य को आगे और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे
More Stories
भाजपा के पटपडा मंडल की कामकाजी बैठक का आयोजन मांडईमाल में हुआ/संवाददाता/पंकज दुबे/मोरडोंगरी/उमरेठ/परासिया
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर