महेश गणावा रिपोर्टर



एंकर.
हजारों की संख्या में आदिवासी समुदाय के महिला पुरुष और बच्चो ने पारंपरिक परिधानों में डीजे की धुन पर निकाली रैली ,,,
आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी भील सेना संगठन की तरफ से ग्राम सेजावाडा में महामानव टंट्या भील की आदम कद प्रतिमा स्थापित की गई जिसमें स्थानीय भील समाज के लोगो के अलावा जिलेभर के आदिवासी समुदाय के अलावा समीप गुजरात दाहोद गरबाड़ा के भील समुदाय के आदिवासी सामिल हुवे और इस मंच से भील सेना के संस्थापक माननीय शंकर बामनिया ने संबोधित किया जिसने आदिवासियो की एकता और उन पर हो रहे अत्याचार के लिए राजनेतिक पार्टियों को खरी खरी सुनाई ।इस कार्यक्रम में आदिवासी गायक अर्जुन आर मेड़ा और कामेडीयन नूरा बाबा और उनके साथी ने इस सभा और आयोजन में चार चांद लगा दिए।इस आयोजन में करीब 25 हजार आदिवासी युवक युवतियां और बच्चे सामिल हुवे।आदिवासी सम्मेलन में प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था जबरजस्त थी यातायात व्यवस्था भी सुनियोजित तरीके से संभाली गई ।
चन्द्र शेखर आजाद नगर से महेश गणावा कि खास रिपोर्ट
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..