महेश गणावा रिपोर्टर



एंकर.
हजारों की संख्या में आदिवासी समुदाय के महिला पुरुष और बच्चो ने पारंपरिक परिधानों में डीजे की धुन पर निकाली रैली ,,,
आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी भील सेना संगठन की तरफ से ग्राम सेजावाडा में महामानव टंट्या भील की आदम कद प्रतिमा स्थापित की गई जिसमें स्थानीय भील समाज के लोगो के अलावा जिलेभर के आदिवासी समुदाय के अलावा समीप गुजरात दाहोद गरबाड़ा के भील समुदाय के आदिवासी सामिल हुवे और इस मंच से भील सेना के संस्थापक माननीय शंकर बामनिया ने संबोधित किया जिसने आदिवासियो की एकता और उन पर हो रहे अत्याचार के लिए राजनेतिक पार्टियों को खरी खरी सुनाई ।इस कार्यक्रम में आदिवासी गायक अर्जुन आर मेड़ा और कामेडीयन नूरा बाबा और उनके साथी ने इस सभा और आयोजन में चार चांद लगा दिए।इस आयोजन में करीब 25 हजार आदिवासी युवक युवतियां और बच्चे सामिल हुवे।आदिवासी सम्मेलन में प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था जबरजस्त थी यातायात व्यवस्था भी सुनियोजित तरीके से संभाली गई ।
चन्द्र शेखर आजाद नगर से महेश गणावा कि खास रिपोर्ट
More Stories
शब्द समागम : लोकतंत्र के लिए पत्रकारिता का जिंदा रहना जरूरी – वानखेडे
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला खनिज प्रतिष्ठान की बैठक आयोजित, जिले के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों के प्रस्तावों पर हुई चर्चा
मंत्री विजयवर्गीय ने धाम सरकार पहुंचकर दी जन्मदिन की बधाई