राहुल राठोड़ रिपोर्टर



सरदारपुर – राजोद नगर में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस राजोद श्रेत्र में भी उत्साह पुर्वक मनाया,जयस के नेतृत्व में निकाली रैली जिसमें Dj की धुन व आदिवासी गीतों की धुन पर राजोद श्रेत्र के आसपास से सम्मिलित हुए आदिवासी समाजजन ,जनप्रतिनिधि नाचते हुए नज़र आए विधायक प्रताप ग्रेवाल ने भी लिया भाग बड़ी संख्या में आदिवासी समाजजनों ने रैली का आनंद लिया इस दौरान बस स्टैंड राजोद पर सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा जयस कार्यकर्ताओं को फुल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
More Stories
संपूर्ण विश्व को भगवान महावीर स्वामी के अहिंसा मार्ग के सिद्वांतो पर चलना होगा
कूनो में चीता मित्र सत्यनारायण गुर्जर की नौकरी बहाल: चीतों को पानी पिलाने पर हटाया गया था ड्राइवर, विरोध के बाद बैकफुट पर आया मैनेजमेंट
शासकीय नवीन माध्यम शाला मोरडोंगरी कला में नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 प्रवेश उत्सव एवं एफ.एन एल. मेला का कार्यक्रम किया गया