राहुल राठोड़ रिपोर्टर



सरदारपुर – राजोद नगर में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस राजोद श्रेत्र में भी उत्साह पुर्वक मनाया,जयस के नेतृत्व में निकाली रैली जिसमें Dj की धुन व आदिवासी गीतों की धुन पर राजोद श्रेत्र के आसपास से सम्मिलित हुए आदिवासी समाजजन ,जनप्रतिनिधि नाचते हुए नज़र आए विधायक प्रताप ग्रेवाल ने भी लिया भाग बड़ी संख्या में आदिवासी समाजजनों ने रैली का आनंद लिया इस दौरान बस स्टैंड राजोद पर सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा जयस कार्यकर्ताओं को फुल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
More Stories
नशे से दूरी,हैं जरूरी जागरूकता अभियान चलाकर उमरेठ पुलिस द्वारा दी गई जनता को जानकारी
माही कंडारे ने आष्टा का नाम रोशन किया
राजू मकवाना होंगे नये अमझेरा थाना प्रभारी