
आशीष जोहरी रिपोर्टर
श्री योगेश जी महाराज से विजयवर्गीय ने सत्संग लाभ लिया।
मनावर:- समय निकालकर आना और धर्म का परिपालन करना बहुत टेडी खीर है। गुरु के दरबार में वही आ सकता है जिसके मन में त्याग की भावना हो। ऐसे ही भक्त एवं महान उपासक तथा गायक भजनों के सम्राट, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाश जी विजयवर्गीय अल्प समय मे श्रीबालीपुर धाम में श्री श्री 1008 परम पूज्यनीय,तपोनिष्ठ ,यज्ञाचार्य श्री गजानन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वर्तमान समय में व्यास पीठ पर विराजित श्रीश्री योगेश जी महाराज के दर्शन किये। आज के वर्तमान समय में नेता ,मंत्री भागम भाग की अन्धि दौड़ में धर्म से अलग होते जा रहे हैं,लेकिन ऐसे सख्स श्री कैलाश विजयवर्गीय जो समय-समय पर श्री बालीपुर धाम की पुण्य भूमि पर आते हैं और गुरु का आशीर्वाद लेकर और उनसे सत्संग करके अपना जीवन अहोभाग्य बनाते हैं। इस धार्मिक कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं धार जिला प्रभारी श्री श्याम बंसल जी ,जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेहडा , जिला पंचायत सदस्य कपिल सोलंकी एवं ,शिवराम कन्नौज ने भी गुरु जी से आशीर्वाद लेकर सत्संग मे भाग लिया।
More Stories
‘धर्म ही सच्चा धन है।’’ – साध्वीवर्या मग्नव्रता श्रीजी 18 पापस्थानक की अद्भुत संवेदना का हुआ विशेष आयोजन
मप्र जन अभियान परिषद की नवांकुर सखियां बनेगी आत्मनिर्भर – गुलाब अहिरवार
नपाध्यक्ष की उपस्थिति मे महिलाओ ने निकाली कावड़ यात्रा