

लोकेशन – अमानगंज
रिपोटर- प्रदीप अवस्थी
दिनांक – 9/08/2023
*आज अमानगंज तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत गडोखर में आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत “वसुधा बंधन “कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके तहत 75 पौधो का रोपण किया गया पंच प्रण प्रतिज्ञा की शपथ ली गई एवं ध्वजा रोहण, ओर राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया!!! #”मेरी माटी मेरा देश”!!*
आज के कार्यक्रम में भाजपा बूथ अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ पन्ना जिले के सह संयोजक भूपेंद्र सिंह परमार, शक्ति केंद्र के संयोजक इंद्रपाल सिंह,राजू राजा , ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे
More Stories
*श्याम धाकड़ राजोद को मध्यप्रदेश का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया*
झिंझोटा में श्री शिवमहापुराण एवं पार्थिव शिवलिंग पूजन अनुष्ठान का समापन, 16301 शिवलिंग का हुआ निर्माण विसर्जन, सोमवार को कोटेश्वरधाम तक कलश यात्रा
‘धर्म ही सच्चा धन है।’’ – साध्वीवर्या मग्नव्रता श्रीजी 18 पापस्थानक की अद्भुत संवेदना का हुआ विशेष आयोजन