
*कार्यक्रम में बांटे जाएंगे पशुपतिनाथ से आए रुद्राक्ष*
सावन मास की पावन अवसर पर सनातन धर्म समिति द्वारा आयोजित महा रुद्राभिषेक जो कि संगीतालय भवन परासिया में होना किसी के संदर्भ में आज परासिया के 21 वार्डों में कुव्रेश्वर धाम से आई मिट्टी का वितरण किया गया कार्यक्रम की संयोजक ज्योति डेहरिया ने बताया कि हमारे द्वारा प्रत्येक वार्डों में जो मिट्टी बाटी जा रही है उससे प्रत्येक श्रद्धालुओं को शिवलिंग या रूद्र बनाकर के कार्यक्रम स्थल संगीतालय भवन लाना है उससे सामूहिक रूद्र अभिषेक किया जाएगा कार्यक्रम ठीक दोपहर 1:00 बजे से आरंभ कर दिया जाएगा कार्यक्रम के अंत में पशुपतिनाथ से आए रुद्राक्ष का वितरण भी किया जाएगा तत्पश्चात समस्त श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है मिट्टी वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समिति के संयोजक राजकुमार सिंह उदिता यादव, सुनील सत्यार्थी, दुर्गेश कुशवाह,दीपक विश्वकर्मा राहुल साहू विशाल पटेल राहुल साहू उमेश निकोसे कुणाल डेहेरिया निधि विष्कवर्मा,विक्की वंदेवार,अनुराग, आकाश राठौर,सोनू विश्वर्मा,सपना साहू निधि विश्वकर्मा, हनी यादव,दुर्गा देशमुख,लक्की झा,सुनीता बुनकर,
More Stories
*श्याम धाकड़ राजोद को मध्यप्रदेश का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया*
झिंझोटा में श्री शिवमहापुराण एवं पार्थिव शिवलिंग पूजन अनुष्ठान का समापन, 16301 शिवलिंग का हुआ निर्माण विसर्जन, सोमवार को कोटेश्वरधाम तक कलश यात्रा
‘धर्म ही सच्चा धन है।’’ – साध्वीवर्या मग्नव्रता श्रीजी 18 पापस्थानक की अद्भुत संवेदना का हुआ विशेष आयोजन