शकील खान रिपोर्टर






*जन्मदिन भी मनाया गया*
बाकानेर/विश्वजीत सेन
प्रेस क्लब मनावर के वरिष्ठ सदस्य भाई शकील खान 20 अगस्त को सपरिवार उमराह मिनी हज यात्रा हेतु अल फरहान टूर एंड ट्रेवल्स (हाशिम शेख इंदौर) के सानिध्य में मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज हवाई अड्डे से जद्दा के लिए उड़ान भरेंगे पवित्र उमराह मक्का मदीना मिनी हज यात्रा के दौरान पत्नी श्रीमती सरताज खान,बहन पूर्व पार्षद अक़्क़ो बी,एवं बहन शमीम बी, बेटा शाहरुख खान, पोता अनस (5 वर्ष), अशफ 2 वर्ष एवं माताजी सनोव्वार सुल्ताना बी भी साथ होंगे प्रेस क्लब मनावर द्वारा स्थानीय रेस्ट हाउस पर भाई शकील खान का पुष्पमाला पहनाकर एवं मिठाई खिला कर स्वागत किया,श्री भाई शकील खान का जन्मदिन भी खुशनुमा माहौल में मनाया गया, इस अवसर पर मनावर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री धीरज बब्बर ने उमराह यात्रा पर जा रहे बच्चों अनस और अशफ का स्वागत किया, मनावर प्रेसक्लब अध्यक्ष अनिल जैन,जयप्रकाश सेन, योगेश जख्मी,संदीप जाजमे,रिजवान शाह,पवन प्रजापत,संजय खंडेलवाल, विश्वदीप मिश्रा, बाकानेर प्रेसक्लब अध्यक्ष विश्वजीत सेन, प्रेसक्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय सदस्य सैयद रिज़वान अली, अशफाक बबलू, अमजद मंसुरी सहित समस्त अमन पसंद लोगों ने परवरदिगार से अमन चैन भाईचारे की दरखास्त करने की गुजारिश की।
इनके निवास पर बधाई देने एवं स्वागत करने हेतु मित्रों, स्नेहीजनों एवं रिश्तेदारों के तांता लगा हुआ है
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल