पं संदीप शर्मा रिपोर्टर

करनी। छतरपुर से स्थानांतरित होकर आए थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने कुठला थाने का प्रभार ग्रहण कर लिया है। पूर्व कुठला थाना प्रभारी अरविंद जैन के अनूपपुर स्थानांतरित हो जाने के बाद गत दिवस नवीन थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने थाने की कमान संभाली। थाने पहुंचने के बाद सर्वप्रथम कर्मचारियों ने उनका स्वागत पुष्प कुछ भेंट करके किया। जिले में प्रथम बार स्थानांतरित होकर आए थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने थाने के समस्त स्टाफ से परिचय प्राप्त कर थाना क्षेत्र में होने वाली अपराधिक गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग