
महेश गणावा रिपोर्टर
========================
सोंडवा/उमराली – उमराली में बुथ स्तरीय कर्ताओं का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस के निष्ठावान व जमीनी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय रावत ने कहा कि इस बार मध्यप्रदेश मेंही नहीं पूरे देश में कांग्रेस के पक्ष में वातावरण बना हुआ है इस बार आम जान भाजपा के लोगों के, लुभावना वादों में नहीं आएंगे भाजपा की इस प्रशासन में आम जान आदिवासी की कोई सुनने वाला नहीं है चारों तरफ अराजकता अत्याचार भ्रष्टाचार महंगाई बेरोजगारी जीना दुश्वार हो गया है किसानों को ना बीमा मिला है ना मुआवजा मिला है कांग्रेस की पूर्व सरकार कमलनाथ की सरकार ने किसानों का कर्ज भी माफ किया है वाह बिना सर्वे मुआवजा भी दिया है श्री रावत ने आगे कहा है कि कांग्रेस सरकार फिर आपसे वचन दे रही है कि सरकार आने पर महिला के खाते में 1500 प्रतिमाह 500 गैस सिलेंडर किसानों का कर्ज माफ पुरानी पेंशन योजना लागू 100 यूनिट बिजली माफ 200 यूनिट बिजली बिल हाफ आदि कई जान हितोंसी ऐसी योजनाएं कमलनाथ के वचन पत्र में है जो हर वर्ग व आमजन के लिए बनाया गया है रावत ने कहा कि प्रदेश में इस बार फिर कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है पूरे देश व पूरे प्रदेश में भाजपा के संरक्षण आदिवासियों के ऊपर आए दिन अत्याचार और शोषण हो रहा है इस बार भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया !
इस अवसर पर उपस्थित सिलदार चौहान मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष , मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेश जिला महासचिव कैलाश किराड़ , सरपंच रिकाला चौहान, सचिन चोंगड़, भुरला चोंगड़, कांग्रेस कार्यकर्ता विकाश चौहान, मोहन गुजरिया, गोविंद चौहान, रवि चौहान, जनपद सदस्य प्रताप सपालिया , भांगड़िया सपालिया , चेवल कलेश, सीलू रावत, जागर सिंह चौंगड, व बालू क्लेश वरिष्ठ बुजुर्ग ग्रामीण जान उपस्थित रहे
More Stories
शासकीय नवीन माध्यम शाला मोरडोंगरी कला में नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 प्रवेश उत्सव एवं एफ.एन एल. मेला का कार्यक्रम किया गया
लापता मोहनखेड़ा जैन मंदिर के पुजारी का शव मिला
सांसद बंटी विवेक साहू के प्रयासों से वर्षों बाद 8 अपूर्ण आंगनवाड़ी भवनों का होंगा निर्माण कार्य