

राहुल राठोड़ रिपोर्टर
राजोद -आज दिनांक 19/8/2023 शनिवार को शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय की 78 छात्राओं का नेत्र परीक्षण एसके पाराशर नेत्र चिकित्सा सहायक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर द्वारा किया गया जिसमें 19 छात्राओं को दृष्टि दोष पाया गया एवं चार छात्राओं को कंजेक्टिवाइटिस पाई गई बीमारी से पीड़ित छात्राओं को निशुल्क दवाई दी गई एवं जो छात्राएं दृष्टि दोष से पीड़ित पाई गई हैं उन्हें आगामी माह में शासन द्वारा निशुल्क चश्मे वितरण किए जाएंगे नेत्र परीक्षण शिविर में संस्था प्रभारी हेमलता गामड़ , रामाकांत देराश्री , रमेश प्रजापति, पूजा पाटीदार, राजेश बैरागी, सुंदर धनोलिया, लक्ष्मी डावर ,शिक्षकों का सहयोग रहा ।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..