
राहुल राठोड़ रिपोर्टर
राजोद-विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड राजोद में अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख प्रेम कावलिया द्वारा उद्बोधन में कहा गया कि हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि भारत का विभाजन हुआ भारत के टुकड़े हुए हमें विश्व गुरु भारत को बनाना है हमें अखंड भारत बनाना है इसके लिए हमें संकल्पित होना है आज की युवा पीढ़ी से आग्रह है कि राष्टहित और देशधर्म को ध्यान में रखते हुए भारत को अखंड बनाने के लिए समाज को भी आगे आना चाहिए एवं हमारा भारत अखंड था वो कब कब खंडित हुआ किस तरह हम पुनः अखंड भारत का स्वप्न पुरा कर सकते हैं ये हमें समाज के प्रत्येक व्यक्ति को बताने कि आवश्यकता है इस कार्यक्रम मे जिला सह मंत्री दीपक सिंह राठौर, प्रखंड अध्यक्ष बाबूलाल सिंगार,जिला धर्म प्रसार प्रमुख नंदराम कटारा,जिला सत्संग प्रमुख कांतिलाल मारू, प्रखंड उपाध्यक्ष आशीष जाट , प्रखंड मंत्री राकेश मेहता , प्रखंड सहमंत्री नानालाल धाकड़ , प्रखंड सहसंयोजक निखलेष धाकड़ एवं प्रखंड, खंड, ग्राम समिति के कार्यकर्ता एवं हिंदू समाज कि उपस्थित में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..