खेत मे काम कर रही पिडिता के साथ किया था बलात्कार ।


प्रितेश घोड़ावत रिपोर्टर
पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री अगम जैन साहब, अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन, मे अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद श्री सोरभ तोमर के मार्गदशन पर थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरी. निर्भयसिह भुरिया व टीम मुखबीर कि सुचना से बलात्कार के आरोपी शान्तु डामोर निवासी मुण्डत को किया गिरफ्तार ।
इसी अनुक्रम मे दिनांक 12.08.2023 को ग्राम मुण्डत मे खेत मे काम कर रही पिडिता निवासी मुण्डत कि जहाँ आरोपी शान्तु पिता लीमजी डामोर उम्र 40 साल निवासी मुण्डत ने जबरजस्ती पकड कर बलात्कार किया । जिसकी रिपोर्ट से थाना कल्याणपुरा पर अपराध क्र. 413/2023 धारा 376, 366, 506 भादवि का अपराध पंजीबध्द किया जा कर विवेचना मे लिया । थाना प्रभारी निरी. निर्भयसिह भूरिया को मुखबीर व्दारा सुचना प्राप्त हुई जिस पर कल्याणपुरा टीम व्दारा आरोपी शान्तु डामोर को कल्याणपुरा बस स्टेण्ड से गिरफ्तार किया बाद न्यायालय झाबुआ पैश किया गया ।
आरोपीः- शान्तु पिता लीमजी डामोर उम्र 40 साल निवासी मुण्डत
सराहनीय योगदानः- निरी. निर्भयसिह भुरिया, उनि. गुलाबसिह वर्मा, सउनि. राजेन्द्र राजपुत, प्रआर.138 नरवेसिह, प्रआर. 304 सेवरसिह, आर. 147 रविन्द्र, आर. 336 राहुल, आर. 516 चंद्रभान आर. सुनिल
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल