
जिला ब्यूरो चीफ भुजबल जोगी
अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष में श्री बालाजी प्रभात जन सेवा समिति के तत्वधान में वरिष्ठ फोटोग्राफरों का स्वागत किया गया मधुबन गार्डन लक्ष्मीपुरा वार्ड में जिसमें पुष्प माला, श्रीफल, एवं तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया गया जिसमें
सागर नगर के वरिष्ठ फोटोग्राफर उपस्थित रहे कृष्ण नगरिया, अशोक सिंघई, गोविंद सरवैया, राजेंद्र ठाकुर, दीनानाथ पटेल, वृंदावन पटेल, गनेश प्रसाद पटेल आदि वरिष्ठ फोटोग्राफरों का सम्मान किया जिसमें बालाजी प्रभात जन सेवा समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर कोरी फोटोग्राफर, राजेश फुसकेले, अजय सोनकर, लोकेंद्र ठाकुर, शैलेंद्र पटेल, चंदू कोरी, , शिवराम पटेल, भुजवल जोगी, रामकिशन मिश्रा,मनीष जैन,उमाशंकर रैकवार, भगवानदास रैकवार, नंदकिशोर नामदेव, आकाश मासाब, दिनेश कोरी, नारायण प्रसाद रैकवार, मनमोहन रैकवार, दिनेश कुमार रैकवार, बब्लू ठाकुर, जगदीश तिवारी, संजय रैकवार, ग्याप्रसाद अहिरवार, डेलन कोरी, कालूराम मासाब,जित्तू कोरी, रोशन साहू, रतन कोरी, उपस्थित रहे
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल