


किरण रांका रिपोर्टर
*अवैध कच्ची शराब की रोकथाम एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक श्री मंयक अवस्थी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीगीतेश गर्ग एवम श्री आकाश अमलकार एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जावर, थाना प्रभारी पार्वती, थाना प्रभारी आष्टा, थाना प्रभारी सिद्दीकगंज, व आबकारी विभाग की प्रथक प्रथक टीम बनाकर संयुक्त रूप से दबिश देने हेतु निर्देशित किया।
इसी क्रम में थाना जावर क्षैत्र मे आज दिनांक 26/08/23 को थाना प्रभारी जावर थाना प्रभारी पार्वती, थाना प्रभारी आष्टा, थाना प्रभारी सिद्दीकगंज की चार प्रथक प्रथक टीम बनाकर मोगियापुरा जावर तीन जगह दबिश दी गई जहा करीबन 130 लीटर लाहन नष्ट कर व शराब निकालने के उपकरण एंव आरोपी करण सिंह उर्फ कन्हैयालाल पिता हिम्मत सिह मोगिया उम्र 60 साल निवासी मोगियापुरा जावर व हरिसिह भाटी पिता अंतर सिंह भाटी उम्र 25 साल मोगिया निवासी वार्ड क्र 08 मोगियापुरा जावर व किशोर मोगिया पिता सजन सिंह मोगिया उम्र 40 साल निवासी मोगियापुरा से प्रथक प्रथक 15-15 लीटर हाथ भट्टी की बनी अवैध कच्ची शराब किमती करीबन 4500 रू. की जप्त की गई जिस पर से थाना जावर मे अपराध क्र 247/ 23 व 248/23 व 249 / 23 धारा 34 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
*उक्त कार्यवाही में* थाना प्रभारी जावर थाना प्रभारी आष्टा, थाना प्रभारी पार्वती थाना प्रभारी सिद्दीकगंज, आबकारी उप निरी. चंदर सिंह, आब. उप निरी. शारदा व थाना स्टाफ उनि मनोज मालवीय, उनि भँवर सिंह भूरिया, उनि कोशलेन्द्र सिंह बघेल, सउनि लोकेश नेवारे, प्रआर 442 अनिल जाट, प्रआर 232 दिनेश, प्रआर 621 अर्जुन वर्मा प्रआर 238 सीताराम, आर 126 जितेन्द्र, आर 551 ज्ञानसिंह, आर 323 मनोज जाट, आर 454 बलराम देशवाली, आर 640 शिवम, आर 780 अर्जुन, सैनिक 461 लाखन सैनिक 330 जगदीश सैनिक 171 मानसिह, सैनिक 164 घासीराम, का सराहनीय योगदान रहा है।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल