
दरअसल, इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में स्थित दो पक्षों में रविवार रात जमकर विवाद हुआ. विवाद इस बात पर हुआ कि यहां एक परिवार की एक महिला सदस्य को जोर-जोर से डकार आती है और डकारें इतनी तेज आवाज में होती हैं कि पड़ोसी परिवार को परेशानी होती है. मामले में परेशान पड़ोसी ने महिला से इस तरह डकार नहीं लेने को कहा. वहीं झगड़ा इस बात पर हो गया की महिला जोर-जोर से डकारें लेती थी.
झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच चाकू चल गए और दोनों ही पक्ष घायल हो गए बाद में मामला पुलिस थाने पर जा पहुंचा और इस प्रकरण में दोनों पक्षों पर एमआईजी थाना पुलिस ने अब मामले की जांच शुरू कर दी है.
वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एमआईजी थाना प्रभारी ने बताया कि संजय नगर निवासी राहुल की शिकायत पर आकाश टाटा वाले और राजा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. राहुल ने पुलिस को बताया कि उसकी माता अंजू को एसिडिटी की शिकायत है और वह डकार लेती हैं. इसी बात पर मकान के पीछे अन्य मकान में रहने वाले सदस्यों ने उनसे विवाद कर लिया कि अंजू इतनी जोर से डकार है क्यों लेती हैं.
इधर इस मामले में दूसरे पक्ष आकाश ने पुलिस से शिकायत की है कि अक्सर राहुल के घर से इस तरह की आवाजें आती हैं और बहुत ज्यादा आवाज आने पर उन्होंने परिवार को समझने की कोशिश की थी, लेकिन परिवार के सदस्यों ने उनसे विवाद कर लिया दोनों ही पक्षों को सुनने के बाद पुलिस ने अंजू का उपचार करने और दोनों पक्षों को शांतिपूर्वक रहने के निर्देश दिए हैं.

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां