
बुद्ध नाथ चौहान रिपोर्टर
परासिया। जनपद सभाकक्ष में चतुर्थ चरण में सोमवार को 16 ग्राम पंचायतो के सरपंच,
सचिव तथा रोजगार सहायको को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। दो दिवसीय प्रशिक्षण में
पंचायत स्तर पर शासकीय क्रय हेतु जेम पोर्टल एवं ई ग्राम स्वराज पोर्टल के संयुक्त
इंटरफेस पर कार्य प्रक्रिया से अवगत कराया गया। मास्टर ट्रेनर लेखाधिकारी आरके भटट,
खंड पंचायत अधिकारी दीपा पटले, मनोज राज, संतोष बाथरे एवं रामस्वरूप सोनवंशी ने
प्रशिक्षण प्रदान किया। ग्राम पंचायतो को सामग्री खरीदी शासकीय जेम पोर्टल से करने की
प्रक्रिया से अवगत कराया गया तथा इसकी तकनीकी जानकारी और कवच एप के बारे में
बताया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सरपंच विपिन श्रीवास्तव, साधना दास,भारती उइके,
जयंवती कुमरे, रिंकू डेहरिया, अखिलेश काकोडिया, मोहन कहार, सावित्री पवार सहित
सरंपच उपस्थित रहे।
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें