
बुद्ध नाथ चौहान रिपोर्टर
परासिया। जनपद सभाकक्ष में चतुर्थ चरण में सोमवार को 16 ग्राम पंचायतो के सरपंच,
सचिव तथा रोजगार सहायको को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। दो दिवसीय प्रशिक्षण में
पंचायत स्तर पर शासकीय क्रय हेतु जेम पोर्टल एवं ई ग्राम स्वराज पोर्टल के संयुक्त
इंटरफेस पर कार्य प्रक्रिया से अवगत कराया गया। मास्टर ट्रेनर लेखाधिकारी आरके भटट,
खंड पंचायत अधिकारी दीपा पटले, मनोज राज, संतोष बाथरे एवं रामस्वरूप सोनवंशी ने
प्रशिक्षण प्रदान किया। ग्राम पंचायतो को सामग्री खरीदी शासकीय जेम पोर्टल से करने की
प्रक्रिया से अवगत कराया गया तथा इसकी तकनीकी जानकारी और कवच एप के बारे में
बताया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सरपंच विपिन श्रीवास्तव, साधना दास,भारती उइके,
जयंवती कुमरे, रिंकू डेहरिया, अखिलेश काकोडिया, मोहन कहार, सावित्री पवार सहित
सरंपच उपस्थित रहे।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र