

जिला ब्यूरो चीफ भुजबल जोगी
सागर जिला की नगर परिषद बिलहरा नगर में श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर के सहयोग से विशाल नेत्र जाँच एवम मोतियाविंद आपरेशन शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 156 मरीजों की जाँच उपरांत आवश्यक दवाई निशुल्क प्रदान की गई एवं 38 मरीजों को मोतीयांविंद ऑपरेशन के लिए सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय आनंदपुर के लिए भेजा गया सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय सेआई टीम में डॉक्टर दीपक सिंह कैंप इंचार्ज डालसिंह जादौन शैलेंद्र यादव नीरज सिंह दांगी एवं संतोष नामदेव उपस्थित रहे केम्प आयोजक संतोष पटेल मंडल अध्यक्ष बिलहरा के साथ विजय जी साहू सन्नु राजपूत गोविंद विश्वकर्मा विकास कोरी सभी का विशेष योगदान रहा
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें