*एक से बढ़कर एक पहलवान ने आजमाएं अपने दाव*
अभिषेक नायक रिपोर्टर


*कुआं* – कटनी के बहोरीबंद जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कुआं में 111 वर्षों से चली आ रही प्रथा आज भी प्रचलित है, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ऋषि पंचमी के दिन कुआं शेषनाग मंदिर पर इनामी दंगल और मेले का आयोजन हुआ सर्वप्रथम शेषनाग महाराज की पूजन अर्चन हुई जो आरती के दौरान मंदिर से ठीक हुए रोगियों पर शेषनाग की सवारी आई तो भाव बिहोर हुए रोगी, उसके बाद इनामी दंगल का कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें एक से बढ़कर एक कई जिलों से आए पहलवानों ने अपने-अपने भाव आजमाएं विजेता पहलवानों ने प्रोत्साहन राशि और शील्ड से किए गए सम्मानित, मंदिर परिसर से लेकर दंगल व मेला प्रांगण के चारों तरफ कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन पर स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर, बहोरीबंद थाना प्रभारी सुरेंद्र शर्मा का दलबल के साथ रहा पहरा , दंगल का लुफ्त उठाने पहुंचे क्षेत्रीय भाजपा विधायक प्रणय प्रभात पांडे और जीते हुए पहलवानों को प्रोत्साहन राशि और शील्ड से किया सम्मानित तो वही हारे हुये पहलवानों को भी नहीं होने दिया निराश उन्हें भी किया सम्मानित ,इस अवसर पर भाजपा पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता, एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व ग्रामीण जिला अध्यक्ष ठाकुर गुमान सिंह, डॉक्टर यादव, प्रकाश गुप्ता, दिलीप दुबे, सतीश यादव ,शंकर महतो, ओबीसी महासभा प्रदेश अध्यक्ष राकेश पटेल एवं सभी पार्टी के कार्यकर्ता व जनपद सदस्य सोमशेखर तिवारी, ग्राम पंचायत सरपंच अमित साहू मंदिर कमेटी के सदस्य एवं ग्राम क्षेत्र के वरिष्ठजन बड़ी संख्या में उपस्थिति रही




More Stories
मेला चलो मेला चलो मेला चलो……… हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लल्लू भैया की तलैया में कजलियां मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
बारडोली उत्सव समिति द्वारा गाटर घाट मे 3दिवसीय कजलियां मेला का भव्य आयोजन
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल