शकील खान रिपोर्टर




मनावर परंपरा अनुसार अति प्राचीन श्री मानता गणेश मंदिर काली किराय प्रतिवर्ष अनुसार आज 18 वर्ष में भी श्री गणेश यज्ञ का आयोजन किया गया यज्ञ आचार्य श्री मयंक जोशी और उनके साथ ब्राह्मणों द्वारा गणेश यज्ञ का आयोजन परंपरा अनुसार लगातार 18 वे वर्ष अनुसार इस वर्ष अभी हुआ यज्ञ पर बैठे यजमान जोड़ के रूप में बंटी भाई वह उनकी पत्नी सहित हवन पर बैठे जिसमें सवा लाख गणेश बीज मंत्र की दशांत आहुति दी गई व 11 श्री गणेश अथर्वशीर्ष की गई उनके साथ प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी यज्ञ पर बैठे श्री बसंत कुमार जख्मी, सुभाष भाई गांधीनगर, इंदर राणावत, दिनेश खटोड़, अशोक ककरेचा, पुजारी पंडित अंबुराम बैरागी, द्वारा उक्त गणेश चतुर्थी पर श्री मानता गणेश मंदिर काली किराय मांन नदी किनारे जहां भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है और दिन भर भक्तों का दर्शन करने हेतु ताता लगा रहा वही नगर पालिका सीएमओ संतोष चौहान द्वारा कर्मचारियों सहित उपस्थिथी भी दर्ज करवाई गई एवँ कर्मचारियों को निर्देश दिए गए सफाई पानी एवं बिजली की व्यवस्था के निर्देश दिए गए और पूरे दिन मोदक के लड्डू प्रसाद का वितरण होता रहा।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल