जिला ब्यूरो चीफ कैलाश बरफा



ग्राम पीपली के भाग्यपुर तालाब में पाल के ऊपर दरार आ गई पानी फूल भर गया है तालाब इससे तालाब फूटने का भय है किसान मन्ना जी राठौर सोहन राठौर गोपाल राठौर भीमा जी मुकाती मोहन मुकाती आदि किसानो ने बड़े उच्च अधिकारी से तालाब की पाल की जांच करने की मांग की हे अति शीघ्र नही तो तालाब फूटने ग्राम पीपली पूर्ण रूप एवम सभी खेत भी डूब सकते हे पानी जिससे पानी पूरे गांव में चले जायेगा जिससे जन हानी हो सकती है पीपली से धार जिला ब्यूरो चीफ कैलाश बरफा की खबर
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल