*भिंड एनएसयूआई ने जारी किया फर्स्ट वोट फॉर कांग्रेस
–*
भिंड – एनएसयूआई ने फर्स्ट वोट फॉर कांग्रेस कैंपेन के तहत पोस्टर लांच किया एव विधानसभा चुनाव के दौरान अधिक से अधिक वोट कांग्रेस के पछ मैं करवाने का संकल्प दोहरया। एनएसयूआई भिंड जिला अध्यक्ष अंकित सिंह तोमर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर फर्स्ट वोट फॉर कांग्रेस कैंपेन के बारे मै विस्तार से बताया। श्री तोमर ने बताया कि 02 अक्टूबर 2023 से 01 नवंबर 2023 तक भिंड एनएसयूआई द्वारा सभी ब्लॉक मै कार्यक्रम किए जायेंगे। और प्रदेश के हित को देखते हुए हम छात्र और युवा साथियों के बीच ये कैंपेन ले जाकर उनके मत को कांग्रेस के पछ मै लायेंगे। कैंपेन लांच मै उपस्थित रहे एनएसयूआई सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष भोले गुर्जर, अंशुल शुक्ला, जिलामहा सचिव मनीष गुर्जर, अंशु भदौरिया,नगर अध्यक्ष आनद भदौरिया, आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल