


आष्टा नगर में सबसे व्ययस्थ मार्ग कन्नौद रोड एवम नगर की सारी यातायात की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करता आष्टा यातायात विभाग के सूबेदार श्री अनिरुद्ध जी मीणा का स्थांतरण आष्टा जिला श्योपुर होने पर आज सामाजिक संगठन आष्टा युवा संगठन संस्था द्वारा साफा बांध कर पुस्प माला पहना कर प्रर्तिक चिन्ह भेट कर उनके उत्कष्ट सेवा भाव, कर्तव्यनिष्टता , ईमानदारी के प्रति सम्मान स्वरूप आष्टा युवा सगठन संस्था द्वारा सम्मान पत्र से भी समानित किया ,साथ ही उनका कार्यकाल आष्टा नगर में प्रशंसा जनक और संतोषप्रद रहा ,उन की कार्य शैली नगर में हमेशा एक अच्छे अधिकारी के रूप में जानी जाएगी , इस अवसर पर उन्होंने भी आष्टा युवा सगठन की तारीफ की और कहा कि आप सब के सहयोग से मेरा सफल कार्यकाल रहा में आप सब का आभारी हूं जो आपने मेरा इतना सहयोग किया यातायात व्यवस्था बनाने में बहुत बार हमें कठोर भी बनना पड़ता है इस दौरान यदि मेरे किसी व्यवहार या कार्य से आप को तकलीफ हुई हो तो इस का मुझे खेद है में उम्मीद करता हु मेरे बाद जो भी अधिकारी यहां आएंगे आप इसी तरह उनका भी सहयोग कीजियेगा ये नगर आपका है इस मे यातयात कानून बना रहे शांति बनी रहे किसी को परेशानी न हो आप लोगो की जितनी सेवा समय आप देते हे आप सभी आभार धन्येवाद जो आपने मेरा स्वागत किया अंत मे आष्टा युवा संगठन के सभी लोगो ने उनके सफल कार्यकाल के लिए पुनः शुभकामनाए प्रदान की इस अवसर पर सगठन प्रमुख आनंद गोस्वामी ,पार्षद रवि शर्मा,पार्षद तेज सिंह राठौर ,विजय दशमी के अध्यक्ष सुनील कुशवाह,,दिनेश पाटीदार,राजा भैया मालवीय ,पवन राका ,योगी सक्सेना,रोहित सोनी ,अनुराग ठाकुर ,रोहित सोनी ड़सानिया,भूरा यादव,गणेश सोनी,मोनू ताम्रकार , सोनू डूमाने, आदि युवा एवम स्टॉफ के लोग उपस्थित थे
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल