


*अविका नामक बीमार लड़की के इलाज के लिए आर्थिक सहायता जुटाने पर चर्चा की गई।*
पुंछ, इंसानियत जिंदाबाद ट्रस्ट ने आज पुंछ कार्यालय में एक आपातकालीन बैठक की जिसमें जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रही एनसीएल2 रोग की मरीज अविका के इलाज के लिए वित्तीय सहायता एकत्र करने पर चर्चा की गई, जिसमें नागरिक समाज के सदस्य सरदार नरेंद्र सिंह प्रधान, अधिवक्ता इफ्तिखार बज़्मी, सांस्कृतिक कार्यकर्ता प्रदीप खाना, युवा और ऊर्जावान अधिवक्ता नवजोत शर्मा के साथ तनवीर चौधरी, सैयद इम्जाज शाह, इखलाक महमूद पार्रे, सैयद इमरान शाह सहित सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसके अलावा रमणीक कौर उपाध्यक्ष इंसानियत जिंदाबाद ट्रस्ट, हरमीत कौर जनरल सचिव, एस गुरजीत सिंह सदस्य, एस सरबजीत सिंह क्रांति प्रदीप शर्मा, अखिल गुप्ता, कौशल शर्मा और एस बलबीर सिंह परधान राम दास सेवा सोसाइटी भी बैठक का हिस्सा थे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि बालिकाओं के लिए वित्तीय सहायता के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए शनिवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम पुंछ से कृष्ण चंदर पार्क पुंछ तक एक कैंडल मार्च निकाला जाएगा, जबकि आधिकारिक स्तर तक पहुंचने का भी प्रयास किया जाएगा। ऑफिशियल स्तर से भी सहायता मिल सकती है.
इंसानियत जिंदाबाद ट्रस्ट के अध्यक्ष ने इस अवसर पर भारत के प्रधान मंत्री और एचएम से अपील की और कहा कि माननीय प्रधान मंत्री साहेब आपका नारा है “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” और हम पूंछवासी आपकी भलाई की अपील कर रहे हैं *”आप पूंछ की बेटी को सिर्फ बचाओ” लें पढाने की जिम्मेदारी हम लेते हैं”*
अंत में इंसानियत जिंदाबाद ट्रस्ट की चेयरपर्सन नीतू शर्मा ने समाज के सभी सदस्यों से एक नन्हीं जिंदगी को बचाने के उनके मिशन में योगदान देने की अपील की।



More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश