




………….. ………………… ……. …………………….. अटेर= जिला निर्वाचन अधिकारी भिंड और पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में अटेएसडीओपी जाहिद खान अटेर एसडीएम पराग जैन अटेर तहसीलदार राजकुमार नागोरिया मार्गदर्शन में अटेर थाना परिसर में अटेर विधानसभा के फूफ थाना प्रभारी रामनरेश भदोरिया सुरपुरा थाना प्रभारी अमित सिकरवार अटेर थाना प्रभारी प्रशांत यादव पाबई थाना प्रभारी सत्येंद्र कुशवाहा के साथ अटेर थाना परिसर में आने वाले विधानसभा चुनाव के बारे में चर्चा की उसके बाद सभी अधिकारी एवं पुलिस बल के साथ अटेर थाने से फ्लैग मार्च निकलते हुए भ्रमण किया और लोगों से आचार संहिता का पालन करणी बा शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की………।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र