
मध्य प्रदेश के इदौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक बुजुर्ग को लड़कियों का सिगरेट पीना पसंद नहीं आया. जिसके चलते उसने कैफे में ही आ लगा दी. क्योंकि लड़कियां यहां आकर सिगरेट पीती थी. बुजुर्ग की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. कैफे के संचालक शुभम चौधरी ने बताया कि करीब 3 से 4 लाख रुपये का सामान जल गया. थाने में शिकायत दर्ज कराई है. लसूडिया थाना क्षेत्र के स्काई कॉर्पोरेट के पास एक कैफे है. सोमवार-मंगलवार के दरमियानी रात कैफे में आग लग
गई.

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां