जिला ब्यूरो चीफ भुजबल जोगी

एंकर = शारदीय नवरात्रों पर देश भर में जगह-जगह मंदिर प्रांगणों मे मां दुर्गा के पंडाल सजाए गए 9 दिन मां की उपासना भक्तों द्वारा बड़े श्रद्धा भाव से की जाती है इन दोनों भक्तों द्वारा बड़ी साग सजा कर पंडालो की सजावट की गई है इसमें बड़े-बड़े पंडालो में मां दुर्गा विराजमान है वहीं हर वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी सागर जिले की राहतगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम सीहोरा में श्री मां श्री वाहिनी दुर्गा महोत्सव समिति के द्वारा श्री देव लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में मां दुर्गा की स्थापना बड़े धूमधाम से की गई आज प्रथम दिन शाम 7:00 बजे महा आरती की गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे वहीं इस वर्ष के समिति अध्यक्ष प्रदूम ठाकुर वा उपाध्यक्ष नरेंद्र नामदेव वा समिति के सदस्यों द्वारा महा आरती में समस्त व्यवस्थाओं को देखते हुए समिति पंडाल में अन्य व्यवस्थाओं पर ध्यान रखा गया समिति के द्वारा हर वर्ष गरबा नृत्य का भी आयोजन किया जाता है जिसमें चौक बाजार में भव्य गरबा का आयोजन सभी सदस्यों की मौजूदगी में नियमों का पालन करते हुए होने जा रहा है नन्हे मुन्ने कलाकारों द्वारा अनेक प्रस्तुति दी जाती है वही सर्व समिति के निर्णय अनुसार हर वर्ष नई समिति का गठन किया जाता है जिसमें इस वर्ष सर्व समिति के द्वारा चयन कर अध्यक्ष पद का दायित्व प्रद्युम्न ठाकुर वा उपाध्यक्ष नरेंद्र नामदेव जी को सोपा गया कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम प्रजापति सचिव एडवोकेट कमल रंजक को पुनः सोपा गया

More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल