राजोद से राहुल राठौड़ की रिपोर्ट
थाना राजोद पुलिस द्वारा 09 वर्षों से फरार स्थाई वारण्टी को किया गिरफ्तार

सरदारपुर -राजोद पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोजकुमारसिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाँ.इन्द्रजीत बाकलवार के निर्देशन में तथा एसडीओपी सरदारपुर श्री आशुतोष पटेल के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जारी स्थाई एवं फरार वारंटियों की धरपकड़ अभियान के तहत आज दिनांक 16.10.2023 को थाना राजोद के अपराध क्रमांक 80/2012 धारा 380 भादवि में वर्ष 2014 से फरार आरोपी वारंटी जितेन्द्र पिता प्रताप भील निवासी ग्राम भीलखेडी हाल ग्राम बसलई थाना राजोद, प्रकरण क्रमांक 396/2017 धारा 294,323,506, 34 भादवि के वारण्टी प्रकाश पिता अमबाराम भील निवासी ग्राम टिमचखेडी, प्रकरण क्रमांक 444/2016 धारा 279,337, 338 भादवि गुरुप्रसाद पिता बाबुलाल सेनी अपराध क्रमांक 178 / 2019 धारा 341, 427, 147, 34 भादवि. एवं प्रकरण क्रमांक 149/2017 धारा 341, 323,324,506 भादवि के स्थाई वारण्टी नन्दराम पिता रतन भील निवासी ग्राम बसलई थाना राजोद इस प्रकार से कुल 04 स्थाई वारंटियों को टीम द्वारा अलग अलग स्थानों पर दबीश देकर गिरफ्तार कर स्थाई वारंट तामील किये गये । उक्त सराहनीय कार्य थाना प्रभारी राजोद हिरूसिंह रावत की टीम जिसमें उनि. मानसिंह सिंगार, सउनि. कैलाश चौहान, सउनि. पी. एस. डामोर, सउनि. नंदकिशोर टंडावी, प्र. आर. हकरिया गणावा, आर.1010 रोहित नागर, आर.1043 मोहित सेन, आर.1017 कैलाश बारिया, आर. 381 भंवरसिंह निनामा की भूमिका रही है। .
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल