रिपोर्टर राजू देवड़ा बाली धाम जिला रिपोर्टर धार
श्रीबालीपुर धाम मे अश्विन मास की नवरात्र प्रारंभ। ब्राह्मणो की टीम द्वारा सवा लाख पाठ करने का लक्ष्य।


ग्राम पिपली आश्रम मे भी श्री दुर्गा सप्तशती के पाठ प्रारंभ।
बालीपुर
अश्विन मास की शरद ऋतु में आने वाली शारदीय नवरात्रि रविवार से प्रारंभ हुई। सुबह शाम आरती हुई। इस बार आठ दिवसीय नवरात्रि होगी। प्रथम दिवस पर भारतीय सनातन संस्कृति के अनुसार शैलपुत्री माता का पूजन -अर्चन कर दैनिक हवन श्री योगेश जी महाराज एवम सुधाकर जी महाराज ने किया ।ब्राह्मणों की टीम द्वारा दुर्गा सप्तशती का पाठ किये गए। टी वी चैनल पर कथा करने वाले कथावाचक आचार्य दुर्गा शंकर जी तारे, बंटी महाराज एवम रविंद्र जी शुक्ला द्वारा दुर्गा सप्तशती के श्लोक का वाचन कर हवन करवाया गया। श्री योगेश जी महाराज एवम श्री सुधाकर जी महाराज द्वारा सर्व पितृ अमावस पर चिखल्दा मे नर्मदा के जल मे स्नान कर पूजन किया गया। मातृ शक्ति द्वारा श्रीहनुमान चालीसा पाठ, श्रीदुर्गा चालीसा का पाठ किया गया।। मां नारी शक्ति की अधिष्ठात्री देवी रही है।वर्ष भर चलने वाले रामायण पाठ के जिम्मेदारी श्री केशव जी पाटीदार द्वारा हो रही है तथा इन्ही द्वारा, रामायण पाठ एवम रामायण भक्तो की सेवार्थ कर रहे है।दिनभर फलियारी खिचड़ी ,राजगरे का हलवा एवम सायंकाल मे रोटी,सब्जी, दाल एवम आलुबडे का भोजन चला। उक्त जानकारी सतगुरु सेवा समिति के जगदीश पाटीदार ने दी।इस कार्य मे मनोज,अनिल खरगोन ,संजय शुक्ला,मस्तराम जी,यशवन्त, नवनीत पाटीदार का सहयोग रहा। पिपली आश्रम मे भी श्री दुर्गा सप्तशती के पाठ ब्राह्मणो द्वारा प्रारंभ कर दिए गये।
राजू देवड़ा बालीपुर धाम जिला रिपोर्टर धार की खास खबर
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..